छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जनजागरूकता रैली का आयोजन

छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता एवं नशामुक्त समाज का संदेश
बलरामपुर, 18 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2025 26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सेवा पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

प्रशासन के द्वारा विभिन्न विषयों पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।आयोजित रैली में ध्वनि नियंत्रण सड़क सुरक्षा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति जैसे विषयों पर बच्चों ने जागरूकता का संदेश दिया।रैली स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल से शुरू मुख्य मार्ग से चांदो चौक से होते हुए शहीद चौक में समाप्त हुई।

रैली में शासकीय महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, सेजेस हिंदी माध्यम, कन्या स्कूल बलरामपुर से लगभग 600 छात्र छात्राएं एवं स्कूली शिक्षक रैली में शामिल हुए।

रैली में महाविद्याय के प्रोफेसर श्री अगस्टिन कुजूर, सेजेस के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह, यातायात प्रभारी श्री विमलेश देवांगन, परियोजना अधिकारी साक्षरता, श्री अनिल तिवारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुनीलदीप परमार, बीआरसी श्री सुरेश सिंह सहित शिक्षक एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे।





