छत्तीसगढ़

बेटे की निर्ममता से हत्या के मामले मे आरोपी पिता चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार

Advertisement

:- थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपी द्वारा अपने बच्चे को गंभीर चोट कारित कर हत्या की घटना की गई कारित।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रार्थी अंकित सिंह साकिन शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर जिला सुरजपुर के रिपोर्ट देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी शिवनंदनपुर थाना बिश्रामपुर जिला सूरजपुर का निवासी है, प्रार्थी अपने मौसा मौसी मौसा के घर विगत एवं सप्ताह पहले आया था, कि प्रार्थी की मौसी के जेठ का बेटा जुगलाल सिंह है जो विगत 03 वर्ष पहले ग्राम कमलेश्वरपुर निवासी विनिता सिंह से प्रेम प्रसंग से शादी किया था जिससे उनका एक बच्चा भी था,

कि विनिता को विगत 1 साल पहले जुगलाल सिंह झगड़ा विवाद करके भगा दिया था जो अपने मायके में रहती थी कि दिनांक 15/09/25 को जुगलाल अपने मां को भी झगडा करके भगा दिया था और घर में जुगलाल के पिता राम सुन्दर, जुगलाल और उसका बेटा थे, कि दिनांक 16/09/25 के 10-11 बजे के बीच प्रार्थी की मौसी रहमेन जुगलाल के बच्चे को कुछ खिलाने पिलाने के नाम से अपने घर लायी थी उसी दौरान जुगलाल चिल्लाते हुए प्रार्थी के मौसी के घर आया और बच्चे का हाथ पकडकर घसीटते हुए ले गया

और अपने घर के दरवाजा के पास ले जाकर पटक दिया और अपने लात से गंभीर चोट कारित कर दिया और बच्चे को उठाकर अपने घर के परछी चटाई मे सुला दिया जो कि बच्चा बेहोश हो गया और बातचीत करना बंद कर दिया, कि प्रार्थी के अन्य रिश्तेदार बच्चे को चटाई से उठाकर जिला अस्पताल अंबिकापुर लेकर आय जो कि डाक्टर साहब द्वारा चेक करने में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया है, बच्चे की मौत उनके पिता जुगलाल द्वारा घसीटते हुए ले जाकर पटकने से एवं लात से मारने के कारण हुआ है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 135/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मृत बच्चे का पीएम पंचनामा कार्यवाही कर परिजनों एवं गवाहों का कथन लेख किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी जुगलाल का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *जुगलाल सिंह आत्मज राम सुन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन करजी थाना दरिमा* का होंना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक मनोहर कुमार, तेजराम लकड़ा, गोविन्द टोप्पो सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button