छत्तीसगढ़रायगढ़

76 वां एनसीसी दिवस पालित की गई, कुल 473 कैडटस ने अंशग्रहण किया

Advertisement

राजगांगपुर :- 24 नवंबर 2024 रविवार को सुबह 9 बजे राजगांगपुर स्थित डालमिया विद्यामन्दिर परिसर मे 76वां एनसीसी दिवस मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे स्थानीय नगरपाल माधुरी लुगुन उपस्थित रही वही सम्मानित अतिथि के रूप मे स्थानीय थानाप्रभारी मनोरंजन प्रधान, डिवीएम स्कूल के प्रचार्य जयदेव कार व उपनगरपाल मौजूद रहे । आपको बताते चले कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय विद्यालय परिसर मे बनी शाहिद प्रदीप पंडा की प्रतिमा की साफ सफाई की गई उसके बाद एनसीसी कैडेट्स के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से एक विशाल रैली निकल कर स्थानीय डालमिया विद्यामदिर परिसर मे पहुंची और वहा एक सभा का आयोजन किया गया गौरतलब है कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेटस के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया वही बच्चों द्वार हिन्दू मुस्लिम, सिख ईसाई के बीच आपसी भाईचारे व एकता के ऊपर नाट्य के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर उपस्थित अतिथियों का मनमुग्ध हो गया । वही इस अवसर पर डालमिया महाविद्यालय, सरबती देवी महिला महाविद्यालय सहित 5 उच्च विद्यालयो के एनसीसी के कैडेट्स ने अंश ग्रहण किया था कुल 473 कैडटस उक्त दिवस पालन करने मे भाग लेने सहित विभिन्न प्रकार के देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य गीत प्रस्तुत किए थे ।

वही उक्त दिवस पालन करने के दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों को फूल गुलदस्ता व मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डालमिया महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हामिद, सरबती देवी महिला महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट सुस्मिता टोप्पो, राष्ट्रीय विद्यालय के एनसीसी अधिकारी गिरीश चंद्र राउत, निर्मला स्कूल अधिकारी शोवा किरण मिंज, डीवीएम स्कूल अधिकारी बीरेंद्र कुमार महतो, अरविंदो स्कूल-केयर टेकर अधिकारी मुकेश सिंह, सेंट मैरी स्कूल से एमरेंसिया प्रमुख उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button