छत्तीसगढ़
सुंदरगढ़ मुख्यालय में संयुक्त जन शिकायत सुनवाई

सुंदरगढ़, 15/09/25 : जिला प्रशासन द्वारा आज जिला कार्यालय स्थित सद्भावना भवन में संयुक्त जन शिकायत सुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर डॉ. शुभंकर महापात्र और पुलिस अधीक्षक अमृतपाल कौर उपस्थित रहे और जनता की शिकायतें सुनीं।

आज कुल 113 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 75 व्यक्तिगत और 21 सामूहिक शिकायतें थीं। इनमें से 24 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता हेतु 17 आवेदन प्राप्त हुए।

आज की शिकायत सुनवाई में अपर जिला कलेक्टर सूरज पटनायक, अपर जिला कलेक्टर (राजस्व) अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू, आईटीडीए के निजी सचिव अनयिनंद्र सेठी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।







