छत्तीसगढ़
“असामाजिक तत्वों की करतूत, कार का शीशा तोड़कर फैलाया खौफ”

शनिवार देर रात्रि नयागंज समलेश्वरी मंदिर के पास असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद होते जा रहा है इस कड़ी में कल देर रात स्थानीय निवासी देवराज साहू उर्फ़ बबलू जो की अपनी कार समलेश्वरी मंदिर परिसर अपने निवास के पास रखा था
किंतु रात को किसी अंजान ने कार का शीशा तोड़कर क्षेत्र में अशांति फैलाने का अपना इरादा जाहिर किया है जिसकी शिकायत कार मलिक के द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है
अब देखना यह है कि इसमें जल्द कार्यवाही होती है कि नहीं या लेटलातिपी के कारण ऐसे असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद होगा।






