शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए गुरुजनसरपंच ने किया शिक्षकों का अभिनंदन

रामानुजनगर। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना के पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती विमला सिंह ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरपंच ने उपस्थित समस्त शिक्षकों का तिलक, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और पेन-डायरी भेंट की।
उन्होंने कहा कि गुरु का दर्जा सर्वोपरि है, उनके बताए मार्ग पर चलकर ही विद्यार्थी शिखर तक पहुँच सकते हैं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे नियमित विद्यालय जाकर बच्चों को सलीनता पूर्वक उत्तम शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे अच्छे इंसान बन सकें।
कार्यक्रम में उपसरपंच तिलक कुमारी, गीता सिंह, संगीता सिंह, किस्मत, करमातो बाई सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षक भगवान ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती कांति पात्रे ने किया।





