पति की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार

– जशपुर पुलिस की सतर्कता से फरार हत्यारिन पहुंची जेल
जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में अपने पति की निर्मम हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाने वाली महिला मंगरीता भगत आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। आरोपी पत्नी घटना के बाद से फरार थी, जिसे पुलिस ने महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार किया।
📌 घटना का खुलासा –
दिनांक 09 नवंबर 2025 को ग्राम भिंजपुर निवासी संतोष भगत की लाश उसके ही घर में एक सूटकेस में बरामद की गई थी। मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी मंगरीता भगत को हत्या के आरोप में चिन्हित किया, जो वारदात के बाद से फरार थी।
📌 गिरफ्तारी की पूरी कहानी –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। टेक्निकल टीम और मुखबिर की मदद से पता चला कि मंगरीता भगत रायगढ़ से ट्रेन के माध्यम से मुंबई की ओर भागी है। पुलिस टीम तत्काल महाराष्ट्र रवाना हुई और आरपीएफ तथा जीआरपी की सहायता से मनमाड़ रेलवे जंक्शन, जिला नासिक से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
📌 पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा –
पूछताछ के दौरान मंगरीता ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन पति संतोष भगत ने शराब के नशे में मंगरीता से झगड़ा किया और मारपीट की। गुस्से में आकर मंगरीता ने घर में रखे पत्थर की शीलपट्टा से संतोष के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसने शव को घर में रखे ट्रॉली सूटकेस में भरकर छिपा दिया और दूसरे दिन घर को बाहर से ताला लगाकर रायगढ़ भाग गई। बाद में मुंबई जाने के दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
📌 पुलिस की कार्रवाई –
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शीलपट्टा को बरामद कर लिया है। पूछताछ में अपराध स्वीकारने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मंगरीता भगत को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
📌 गिरफ्तारी में शामिल अधिकारी –
इस कार्रवाई में जीआरपी की एसपी श्रीमती श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर, निरीक्षक संतलाल आयाम, निरीक्षक कृष्णकांत साहू, थाना प्रभारी दुलदुला, महिला प्रधान आरक्षक चंपा पैंकरा, आरक्षक पंकज कुजूर, एलेक्शियूस तिग्गा, सालदान टोप्पो और सायबर टीम की अहम भूमिका रही।
📌 एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा –
“पुलिस ने आरोपी पत्नी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया है। इस मामले में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस का विशेष सहयोग सराहनीय रहा है।”




