सनसनीखेज हत्याकांड से दहल गया खरसिया

रायगढ़/खरसिया। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला स्थित राजीव नगर मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना थाना मदनपुर से कुछ दूरी पर हुई बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधराम उरांव पिता चमार सिंह उरांव के घर में पति-पत्नी (बुधराम एवं सोहद्रा) और दो बच्चे (अरविंद 12 वर्ष एवं शिवांगी 3 वर्ष) पिछले दो-तीन दिनों से लापता थे। घर का दरवाजा लगातार बंद रहने और भीतर से आने वाली तेज दुर्गंध ने ग्रामीणों को शक में डाल दिया।
शक गहराने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया। आज फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के आने के बाद जब घर खोला गया तो भीतर जगह-जगह खून के छींटे और जमीन में दफनाने जैसे निशान मिले। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला एक खौफनाक हत्याकांड प्रतीत हो रहा है।
घटनास्थल पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मार्कम, एसडीओपी प्रभात पटेल, एसडीएम, तहसीलदार, थाना और चौकी प्रभारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि – “पिछले दो-तीन दिनों से घर बंद था, जिससे लोगों में संदेह की स्थिति बनी हुई थी। आज सुबह जब घर से बदबू आई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर जांच के दौरान कई संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल फॉरेंसिक जांच जारी है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी इस रहस्यमयी हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा।”





