राउरकेला अपोलो अस्पताल पर फिर विवाद, आयुष्मान कार्ड से इलाज से इनकार का आरोप

राउरकेला । बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात अपोलो अस्पताल, सेक्टर-19 में हंगामा खड़ा हो गया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज से इनकार करने और अतिरिक्त राशि वसूलने का गंभीर आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक, देर रात एक महिला मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड स्वीकार करने से मना कर दिया और मरीज को तत्काल अस्पताल से बाहर ले जाने की धमकी दी। घटना की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी सामने नहीं आया। इससे नाराज परिजनों और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी की।
हंगामे के दौरान नाइट ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ भी तीखी बहस हुई। वहीं, मौके पर अन्य मरीजों के परिजनों ने भी कई गंभीर आरोप लगाए। किसी ने शव सौंपने में देरी का आरोप लगाया तो किसी ने बड़ी रकम जमा कराने के दबाव की शिकायत की। यहां तक कि इस्पात जनरल अस्पताल से लाए गए मरीज की एंबुलेंस के लिए 3,500 रुपये वसूले जाने का मामला भी सामने आया।
स्थिति बिगड़ते देख सेक्टर-19 थाना प्रभारी रंजन कुमार नायक पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया। इस बीच, बीजेपी नेता नीरज चतुर्वेदी ने चेतावनी दी कि यदि अस्पताल प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल आयुष्मान योजना की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
गौरतलब है कि राउरकेला में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर के हाइटेक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और जयप्रकाश अस्पताल (जेपी हॉस्पिटल) पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं।





