छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग NKB नेशनल न्यूज़ कोरबा : एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटवारी सुल्तान सिंह बंजार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान सुमार सिंह, जो थाना पसान अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर निवासी है, अपनी जमीन को ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए पटवारी से संपर्क में था। पटवारी द्वारा इसके एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
किसान की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।





