
प्राप्त सूचना के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत आनेवाले राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई प्रत्यक्ष दर्सियो का कहना है कि राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन खूल चुकी थी और धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी थी। एक युवक इस ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ते ट्रेन के साथ साथ दौड़ने लगा।
और उसने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान सुंदरगढ़ जिले के राजबाटी निवासी अमरेंद्र साहू ,उम्र 37 साल के रूप में हुई है।
कुछ महीने पहले ही उनका स्थानांतरण सुंदरगढ़ में हुआ था, जहां वे निर्मला अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। ज्ञातव्य है कि रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।