छत्तीसगढ़

मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ खरसिया में युवाओं का फूटा गुस्सा, पुतला दहन कर जताया विरोध

Advertisement

खरसिया । प्रदेश के मंत्री केदार कश्यप द्वारा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट करने एवं मां-बहन की गाली गलौच करने का मामला गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में खरसिया में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेशन चौक पर मंत्री केदार कश्यप का पुतला दहन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि – “भाजपा सरकार होश में आओ, भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, गरीबों और कर्मचारियों पर अत्याचार बंद करो, उमेश पटेल जिंदाबाद”।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा की सरकार जनविरोधी रवैया अपना रही है और लगातार कर्मचारियों तथा आम जनता पर अन्याय किया जा रहा है। मंत्री स्तर पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जब तक मंत्री केदार कश्यप अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन की आग बुझने वाली नहीं है।

वरिष्ठ नेताओं में वरिष्ठ मनोज गवेल
राम किशुन आदित्य
राम शर्मा
गोपाल शर्मा
धर्मेंद्र चौहान
शाजेश
दिनेश पांडेय
राजेश
डालिश पांडेय
निखिल सिन्हा

युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई

हरिओम शर्मा

कमलेश महंत

शेख ताज

नवीन दुबे

साहिल बंजारे

शिवम शर्मा

निखिल दास महंत

आदित्य वर्मा

गुलशन राठौर

यशवंत देशील

दीपक पटेल

फरेंद्र पटेल

अमित राठौर

राज गवेल

नमन खुटे

प्रवीन पटेल

कबीर

मोहित लहरे

अमन कुर्रे

हिमांशु रात्रे

विशाल कुर्रे

मुकेश पटेल

राकेश पटेल

कमलेश पटेल

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button