बलरामपुर : दो युवक मवेशी चोरी के आरोप में गिरफ्तार, झारखंड बूचड़खाने ले जाने की थी तैयारी

बलरामपुर जिले के चांदों थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो युवकों को मवेशी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कथित तौर पर भैंसों को झारखंड स्थित बूचड़खाने तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
ऐसे हुआ खुलासा
प्रार्थी अभिषेक गुप्ता (25 वर्ष), निवासी इदरीकला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे ग्राम करचा के पास छवारी पचफेड़ी जंगल से दो संदिग्ध व्यक्ति मवेशी हांक कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने जब उन्हें रोका और पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम
करमसाय नगेशिया (24 वर्ष), निवासी जलबोथा
संजय यादव (32 वर्ष), निवासी जलबोथा
बताया।
दोनों के पास से एक काले और एक भूरे रंग का भैंसा मिला, जिसे वे झारखंड के बूचड़खाने ले जाने की बात स्वीकार कर रहे थे।
दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 34/2025 दर्ज किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11(1)(डी) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया
पुलिस ने दोनों आरोपियों—संजय यादव और करमसाय नगेशिया—को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।





