छत्तीसगढ़
राउरकेला पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 11 उपद्रवी हिरासत में

राउरकेला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कोयलनगर और झीरपानी स्थित अंग्रेजी शराब दुकानों पर सख्त कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दुकानों की जांच की, जिसमें कोयलनगर आईएमएफएल दुकान में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ड्रोन की मदद से पार्क और शराब दुकानों के पास शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर भी निगरानी रखी। इस दौरान 11 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए झीरपानी थाने लाया गया है।





