चौकी कोतबा पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर । चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत माह फरवरी में हुई हत्या के मामले का खुलासा जशपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मृतक विनोद भूइहर की हत्या के आरोपी सुखनंदन भूइहर (उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम पतराटोली, सराईटोली, चौकी कोतबा, जिला जशपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामला ऐसे आया सामने
मामले की शुरुआत 26 फरवरी 2025 को हुई जब मृतक की बहन श्रीमती विमला प्रधान (निवासी ग्राम पंडरीडीपा, थाना सुंदरगढ़, जिला उड़ीसा) ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके भाई विनोद भूइहर (उम्र 50 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है।
विमला प्रधान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वे अपने भाई के घर पहुंचीं तो देखा कि विनोद भूइहर बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था, उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे तथा खून बह रहा था। बावजूद इसके परिवारजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे थे। संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद पाया गया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फोरेंसिक टीम की मदद ली गई।
डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच में स्पष्ट हुआ कि विनोद भूइहर की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि चोट पहुंचाने से हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया।
जांच में मिला सुराग
विवेचना के दौरान पुलिस लगातार मृतक के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही थी। शुरुआत में मृतक की पत्नी और अन्य परिजन किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, जिसके आधार पर जानकारी मिली कि मृतक का गांव के ही एक युवक सुखनंदन भूइहर से विवाद हुआ था और उसने मृतक की पत्नी व बेटी को धमकी दी थी।
विश्वास में लेकर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई। तब उसने खुलासा किया कि 25 फरवरी 2025 की रात गांव में डीजे कार्यक्रम चल रहा था, जहां से लौटते समय सुखनंदन ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब विनोद भूइहर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और सिर को सीसी रोड पर पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद सुखनंदन, मृतक की पत्नी और बेटी के साथ मिलकर घायल विनोद को घर लेकर आया, जहां रात करीब 9 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवारजन डरकर चुप रहे।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी सुखनंदन भूइहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 28 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस प्रकरण की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षक बूटा सिंह, अभय चौबे, सुशील तिर्की, निर्मल नाग और अमित साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि –
“पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से कोतबा क्षेत्र में हुए हत्या के इस अंधे प्रकरण को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।”





