
प्रतीक मल्लिक
ग्राम कुसमुरा, कोतरा जिला रायगढ़ के होनहार छात्र विक्की नायक पिता शेषचरण(मुन्ना) नायक माता चंद्रकांती नायक ने जल संसाधन विभाग (सिविल) में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिससे पूरे कुसमुरा गांव में खुशी का माहौल है।

विक्की नायक अभी वर्तमान में रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बता दें कि विक्की नायक क्रिकेट और बैडमिंटन में रायगढ़ जिले में जाने माने खिलाड़ी है। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर कुसमुरा में हुई वही 9 से 12वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला में की है।
पॉलिटेक्निक सिविल की पढ़ाई गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक रायगढ़ से
डी ए ड जगदलपुर से, लेटरल एंट्री के माध्यम से B.E. सिविल ब्रांच में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर से किए है। जिसके बाद उन्होंने बड़ा मुकाम हाशील किया है। जैसे ही रिजल्ट आया इस रिजल्ट को देख कर बड़े पापा शशिभूषण नायक बड़े मम्मी तारा नायक ,चाचा टोपीलाल नायक चाची हेमवती नायक और नायक परिवार कुसमुरा के साथ साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
लगभग हफ्ते भर पहले PHE JE का रिजल्ट आया है,जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में 33th रैंक प्राप्त किया है।




