गुरु शिष्य परंपरा को जीवित रखने छात्र निभाएं महत्वूर्ण भूमिका- महतो पीएम रोलाडीह उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह पीएम श्री उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक खिरोद महतो शामिल होकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यापर्ण व पुष्पअपर्ण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधामाध्यापक जोसेफ टोपनो ने मुख्य अतिथि महतो का शाल ओढ़ा एवं गुददस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि खिरोद महतो ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद भारत रत्न सर्वपल्ली डा. राधाकृष्ण ने देश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उनकी जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक दिवस की महता के बारे में प्रकाश डालते हुए मौजूदा समय में गुरु शिष्य की परंपरा को जीवित रखने के लिए छात्र छात्राओं को आगे आने का आह्वान किया।

उन्होंने छात्र छात्राओं को हमेशा शिक्षकों का सम्मान करने एवं आर्दशों पर चलने की सलाह दी। समारोह के पूर्व बाल संसद के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को चंदन व बैच लगा तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया।

समारोह में मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोसेफ टोपनो, मोहन कुमार, रश्मिरेखा महतो, सनातन बिरुवा, ग्लेरिया बरजो, राधा केरकेटा, धनंजय राय, मिथुन कुमार पांडे, कनक महापात्र, जयनारायण महाली, दिप्ती बरजो, मुनिया हासदा, संजय कुमार प्रधान, सुमंत प्रधान, दीनानाथ प्रधान, शिवनारायण मुंडा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।






