राउरकेला पुलिस की कार्रवाई, चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला। सेक्टर-7 थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अमरनाथ दलाई (38 वर्ष), निवासी क्वार्टर नंबर D-931, सेक्टर-9 की रिपोर्ट पर की गई। उन्होंने 3 सितंबर 2025 को थाना सेक्टर-7 में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला अपराध क्रमांक 195/2025 यू/एस 305(ए)/3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार 25 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे शिकायतकर्ता अपने घर से किसी कार्य से बाहर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर से गैस सिलेंडर (इंडेन) और दो मोबाइल फोन (VIVO Y20 एवं POCO) चोरी कर लिए। जब वे शाम 4:30 बजे लौटे तो घटना का पता चला।
पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 4 गैस सिलेंडर, 3 मोबाइल फोन और एक स्कूटी डुएट (रजि. नंबर OD14 M 4480) बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1️⃣ रोहित कुंभार (20), पिता- गुलशन कुंभार, निवासी पार्क बस्ती, सेक्टर-17, थाना सेक्टर-15, राउरकेला।
2️⃣ अजय मुना (33), पिता- करण मुना, निवासी क्वार्टर नंबर बी/64 के पीछे, सेक्टर-17, थाना सेक्टर-15, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़।





