आस्ता बाल विकास परियोजना कार्यालय में चोरी का खुलासा, आरोपी चोर गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही महज़ कुछ घंटों में आरोपी को धर दबोचा
कुसमी निवासी युवक से चोरी गए 4 मोबाइल फोन बरामद
जशपुर। आस्ता क्षेत्र के एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में हुई चोरी की वारदात का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए चारों मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण के अनुसार, 1 सितंबर की शाम करीब 5 बजे कार्यालय बंद कर कर्मचारी घर चले गए थे। अगले दिन 2 सितंबर की सुबह कार्यालय खोलने पहुंचे भीत्य शैलेंद्र मिंज ने देखा कि ताला टूटा हुआ है। जांच करने पर पाया गया कि आलमारियाँ खुली पड़ी हैं और दस्तावेज बिखरे पड़े हैं। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण हेतु रखे गए 41,966 रुपये मूल्य के 4 सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं।
मामले की रिपोर्ट परियोजना अधिकारी अंदरमाला बखला (61 वर्ष) ने थाना आस्ता में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को नज़दीकी किराने की दुकान की सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने संदिग्ध की पहचान सुब्रत सोनवानी उर्फ पप्पू (19 वर्ष), निवासी कुम्हारपारा, कुसमी, जिला बलरामपुर के रूप में की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुसमी पहुंचकर आरोपी को बाबा चौक से हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी गए सभी चार मोबाइल फोन बरामद हुए, जिन्हें वह बेचने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक बड़ा, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, आरक्षक सुरेश गौड़ और अनिल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।”




