ओपोलो अस्पताल राउरकेला में ईलाज करा सकेंगे मंडल के कर्मी और उनके परिजन

पुजा के पहले चक्रधरपुर मंडल के कर्मियों एवं परिजनों को रेलवे का सौगात
चक्रधरपुर के सीएमएम और ओपोलो राउरकेला के सीईओ के साथ हुआ समझौता
चक्रधरपुर चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को दुर्गा पूजा दीपावली और दशहरा के पूर्व एक बड़ी सौगात मिला है। मंडल के रेल कर्मियों के चिकित्सा सेवा के लिए ओपोलो अस्पाताल राउरकेला के साथ समझौता हुआ है। आज डीआरएम तरुण हुरिया के अनुसंशा पर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुबत कुमार मिश्र एवं ओपोलो अस्पताल राउरकेला के सीईओ सिद्धार्थ नंदी के साथ आगामी दो साल के लिए चिकित्सा सेवा का समझौता हुआ।
चक्रधरपुर के डीआरएम एवं रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र के इस पहल से रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहर है। बताते चलें कि चक्रधरपुर , राउरकेला, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा, राजगांगपुर, बीरमित्रपुर इत्यादि झारखंड सीमापवर्ती स्टेशनों के रेलवे कर्मचारियों को सर्वसुविधा युक्त निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा की मांग काफी दिनों से होती आ रही थी।
इस सबंध में रेलवे के यूनियनों के द्वारा भी समय समय पर मांग होती आई है। आखिरकार मंडल में रेलकर्मियों को पुजा के पहले ओपोलो अस्पताल में चिकित्सा सुविधा का लाभ का सौगात मिल गया है।





