गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में अभिषेक तिवारी बने जिला अध्यक्ष

रायपुर। नरेन्द्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ (प्रकोष्ठ – विश्व मानवाधिकार सुरक्षा मंच) ने गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए नई जिम्मेदारी की घोषणा की है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष आदरणीया पदमा चंद्राकर और प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय डा. कुंदन शर्मा ने संयुक्त रूप से श्री अभिषेक तिवारी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर संगठन ने आशा व्यक्त की कि अभिषेक तिवारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विश्व मानवाधिकार सुरक्षा मंच भारत के नियमों, लक्ष्यों और अनुशासन का पालन करेंगे। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे सदैव पद की प्रतिष्ठा एवं नैतिकता को बनाए रखते हुए संगठन की वृद्धि और विकास में रचनात्मक योगदान देंगे।
प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि अभिषेक तिवारी की नियुक्ति से जिले में संगठनात्मक कार्य और भी मजबूत होंगे तथा सामाजिक और राष्ट्र निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। संगठन परिवार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ और हार्दिक बधाई दी है।





