
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बस्तर के लगभग सभी जिलों के DRG जवान और महाराष्ट्र के C-60 कमांडोज नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के बाद कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों से DRG के फाइटर्स और महाराष्ट्र की C-60 के कमांडोज को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।
उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी निकली थी।
सर्चिंग के दौरान दिनांक 16.नवंबर.2024 के सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी,एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
रुक_रुक कर फायरिंग जारी।
सर्च अभियान जारी है।