छत्तीसगढ़
सुनील नान्हू महाराज को बनाया गया किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी

जीपीएम । जिले के बहुचर्चित सदैव लोगो के हित के लिए जूझने वाले कुशल नेतृत्व करने वाले कोटमी निवासी सुनील महाराज ( नान्हू) को अपनी मुखर आवाज और बेबाकी से बात रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिससे लोगों और आम जन में उम्मीद की एक नई किरण जागी है। अच्छे कार्य के लिए लोगों ने बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।




