दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे मिली सफलता, 03 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 03 लाख रुपये बरामद

:- थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा 03 नग दोपहिया वाहन जप्त कर की गई अग्रिम कार्यवाही।
:- मामले मे अग्रिम जांच विवेचना कार्यवाही जारी है।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनुदीप तिग्गा साकिन बासाझाल तुतपारा थाना बतौली द्वारा दिनांक 23/08/25 कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17/08/25 कों प्रार्थी अपने मोटरसायकल कों देवरी रोड के पास खड़ा किया था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल कों चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 79/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे घटनास्थल निरिक्षण कर चोरी गयी मोटरसायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/डीटी/2313 के पत्तासाजी दौरान ग्राम नकना मे एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/डीटी/2313 के साथ अन्य 02 मोटरसायकल सीजी/04/एलसी/2725 पल्सर मोटरसायकल एवं मोटरसायकल क्रमांक सीजी/30/ 5073 कों देवरी रोड बतौली से बरामद किया गया है, बरामद मोटरसायकल के मामले मे थाना बतौली एवं चौकी तातापानी बलरामपुर में जांच की जा रही है, जाँच पर प्रक्रिय वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा, आरक्षक राजेश खलखो, विकास एक्का, राजू कुजूर, नवीन खलखो एवं भगलू पैकरा सक्रिय रहे।





