छत्तीसगढ़

डांगुआपोशी रेलवे कॉलोनी और सारंडा कॉलोनी में जल जमाव की स्थितिलोगों की बढ़ी परेशानी,

Advertisement

शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली पानी की समस्या , आईडब्ल्यू ने जेसीबी के जरिए सारंडा कॉलोनी की चारदिवारी तोड़कर किया जल निकासी की व्यवस्था            

चक्रधरपुर । पूरे झारखंड समेत पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण डांगुआपोशी रेलवे कॉलोनी, सारंडा कॉलोनी (रेलवे प्रशासन का स्मार्ट कॉलोनी) जलमग्र हो गया है। सारंडा कॉलोनी और डेली मार्केट का मुख्य नाली जाम हो जाने के कारण कॉलोनी में पानी घुस गया है जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

लगातार बारिश के चलते डांगुआपोशी रेलवे स्टेशन के लाइन नम्बर 16, 17 डूब गया है। बारिश की वजह से पहाड़ क्षेत्र का पानी स्टेशन , मार्केट और रेलवे कॉलोनी क्षेत्र प्रवेश कर रहा है और जल निकासी की व्यवस्था के अभाव के कारण पूरा शहर पानी पानी हो गया  है। बताया जाता है कि बारिश की वजह से रेलवे क्षेत्र में जल जमाव के कारण लॉबी में जाने में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों को काफी दिक्कत हो रहा है। 

रेल कर्मियों में बिजली और पानी का संकट                            चक्रधरपुर रेलवे मंडल प्रशासन के द्वारा स्मार्ट कॉलोनी की संज्ञा देकर विकसित करने का दावा करने वाले डांगुआपोशी सारंडा कॉलोनी में अंडर ग्राउंड बिजली की व्यवस्था की गई है। लागातर हो रही बारिश की वजह से अंडरग्राउंड के तारों में पानी घुसने की आशंका से  बिजली विभाग के द्वारा बिजली काट दिया गया है जिससे कॉलोनी में बिजली और जलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो गया है। रेल कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए पानी की समस्या हो गया है। आज इसकी सूचना पाकर आई डब्ल्यू विभाग की और से एक जेसीबी मंगा कर सारंडा कॉलोनी की चारदिवारी तोड़ कर नाली की सफाई की गई और जल निकासी के कार्य में कर्मचारी जुटे रहे।       

डेलीमार्केट आने वाले ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं को पहुंचा नुकसान                       

शुक्रवार से हो रही बारिश की वजह से डांगुआपोशी मुख्य बाजार (डेली मार्केट ) में आने वाले दर्जनों ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि बाजार में सब्जी लेकर पहुंचने वाले आसपास के  कलेईया, सर्बिल, कटिंगता, मोगादीगीया, कुर्तीदीगिया आदि दर्जनों गांवों के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से सब्जी विक्रेताओं का हजारों रुपयों का सब्जी नहीं बिकी और उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।                                

एक माह पहले भी सारंडा कॉलोनी में हुई थी जलजमाव की समस्या       

सारंडा कॉलोनी में एक माह पहले भी लगातार बारिश के कारण जल जमाव स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिससे कॉलोनी में घुटनों तक पानी जम गया था। इसके कारण 50 से ज्यादा मोटर सायकिल और 15 से ज्यादा चार पहिए वाहन खराब हो गए थे। मोटर सायकिल और वाहनों को कंपनी के क्रेन के द्वारा मरम्मत के लिए गैरेज ले जाया गया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button