जमीन विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपी यूपी से गिरफ्तार

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत तालकेश्वरपुर गांव में जमीन विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी रामसाय गोड़ थाना आकर केस दर्ज कराया था कि 11 अगस्त को अपने खेत की जोताई कर रहा था

उसी समय सागोबांध उत्तर प्रदेश के नानदेव गुप्ता, ललन गुप्ता, बुचून गुप्ता व अन्य लोग हाथ में डंडा व टांगी से लैस होकर आए और बोले की यह जमीन हम लोगों की है तुम लोग कैसे जोताई कर रहे हो तुम लोग यहा से अपना नागर बैल लेकर भाग जाओ हम लोगों के खेत में जोताई क्यो कर रहे हो बोलकर गाली गलौज कर मारपीट किया था।
पुलिस ने रामलखन गुप्ता पिता मनमोहन गुप्ता,
श्यामबिहारी गुप्ता पिता जगेश्वर गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता पिता राजेन्द्र गुप्ता, विकास नन्द गुप्ता पिता ललन गुप्ता, सुनील गुप्ता पिता रामनारायण गुप्ता,
अंकित कुमार गुप्ता पिता राजेश प्रसाद गुप्ता, अरविन्द गुप्ता पिता ललन प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता पिता मुखलाल गुप्ता व रामनारायण गुप्ता पिता मरंग गुप्ता, सभी निवासी सागोबांध, थाना बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।





