अवैध महुआ शराब बिक्री के मामलो मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही,
कुल 05 प्रकरण मे 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त
थाना मणीपुर, थाना लुन्ड्रा, थाना सीतापुर एवं चौकी रघुनाथपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3075/- रुपये किया गया बरामद
सर्वधिक जप्ती के मामले मे थाना लुन्ड्रा के 01 प्रकरण मे 15 लीटर महुआ शराब आरोपिया के कब्जे से किया गया हैं बरामद
सरगुजा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों जिले मे पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
अभियान के तहत थाना लुन्ड्रा अंतर्गत आरोपिया (01) पार्वती पैकरा उम्र 42 वर्ष साकिन झेराडीह थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1500/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता हैं,
चौकी रघुनाथपुर के प्रकरण मे आरोपी (02) कुलन राम उम्र 43 वर्ष साकिन लमगाँव चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 675/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(1)क आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना सीतापुर के प्रकरण मे आरोपी (03) विवेक अजगले उम्र 23 वर्ष साकिन गुतुरमा थाना सीतापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी (04) अमन अजगले उम्र 31 वर्ष साकिन गुतुरमा थाना सीतापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया हैं,
थाना मणीपुर के प्रकरण मे आरोपिया (05) विमला देवी उम्र 46 वर्ष साकिन मठपारा थाना मणीपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा अभियान अंतर्गत कुल 05 मामलो मे 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 3075/- रुपये बरामद किया गया, सभी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाने से उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक नामुल राम सक्रिय रहे।





