छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान मे पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.)के निर्देशन मे आयोजित  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान संभागीय सेनानी नगर सेना श्री राजेश पाण्डेय द्वारा कहा गया कि विश्वभर मे कोई अमूल्य एवं अतुलनीय उपहार हैं तो वह रक्तदान हैं, रक्तदान से अनेकों जिंदगियों कों असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है।

दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की आवश्यकता होती है उस समय पिड़ित व्यक्ति एवं उसके परिवार कों रक्तदान की अहमियत मालूम पडती हैं, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह इंसानियत के लिए नेक कार्य है, साथ ही रक्तदाता के लिए भी बेहतर हैं।



रक्तदान शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज के समय में असहाय एवं पिड़ित व्यक्तियों की सेवा करना बडा पुनीत कार्य है। रक्तदान के जरिये ही इंसानियत जुडी हुई हैं, जिसमें कोई जाति, धर्म या समुदाय दिखाई नही देता। रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और सभी को रक्तदान करना चाहिए। युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए ताकि समाज में एकता का भावना पैदा हो सके और जरूरतमंद कों समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।



शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा कुल 11 यूनिट रक्त दान किया गया सभी रक्तदाताओ कों प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, उक्त कार्यक्रम मे रक्षित निरीक्षक अम्बिकापुर तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा भगत, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, मेडिकल स्टाप संध्या सिंह, नगीना सिन्हा, रीता थॉमस, अंजुला मिश्रा, पृथ्वीपाल, राजा सहित पुलिस अस्पताल मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button