छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 1 नक्सली ढेर व हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सली सामाग्री बरामद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी मिलिशिया कमाण्डर के रूप में हुई है।

जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुट्टा-सिंगावरम के जंगल-पहाड़ी में हुई, पुलिस-नक्सली मुठभेड़।


छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा 10,000/- दस हजार रूपये का घोषित है ईनाम।

मुठभेड़  में मारे गये नक्सली के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में पूर्व से कुल 02  मामले दर्ज है

उक्त अभियान में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर  की रही संयुक्त कार्यवाही।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुट्टा, सिंगावरम के जंगल-पहाड़ में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर दिनांक 19.07.2024 को थाना जगरगुण्डा से श्री तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम तुमारगुट्टा, सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान दिनांक 20.07.2024 के प्रातः लगभग 05ः30 बजे तुमारगुट्टा, सिंगावरम के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी यथा-स्थान पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही मे फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व भारी पड़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।  तद्पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव व शव के पास 01 नग भरमार बंदुक, 01 नग पिट्टू, जिसमें 03 पैकेट बैटरी वायर लाल-काला लगा हुआ, 01. नग वाकी-टाकी (वायरलेस सेट), चार्जर 01 नग लाल-काला वायर लगा, कोर्डेक्स वायर लगभग 01फीट, 02 नग जिलेटिन रॉड, एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली का शिनाख्तगी ऑपरेशन टीम शामिल आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस कर्मियों से सोड़ी नरसा पिता कन्ना निवासी दोरलापारा, सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमांडर, घोषित ईनामी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप 1.00,000/-(एक लाख रूपये मात्र) एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र) के रूप में किया गया।*

  मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के अपराधिक रिकार्ड का विवरणः-

थाना जगरगुण्डा अपराध क्रमांक

(1) 03/2023 धारा 147, 148, 149, 307, भादवि. , 25, 27 आर्म्स एक्ट (न्यू कैम्प कुंदेड़ स्थापना के दौरान सुरक्षाबलों पर फायंरिग करने की घटना )।
(2) 12/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमम ( आईईडी प्लांट करने की घटना )।

  उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त मुठभेड़ में मारे गये नक्सली थाना जगरगुण्डा एवं चिंतलनार क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक/आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button