जन्माष्टमी पर्व पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

रायगढ़। आगामी जन्माष्टमी पर्व एवं झूला उत्सव के दौरान शहर में बढ़ने वाले वाहन दबाव और भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस रायगढ़ ने विशेष रूट चार्ट जारी किया है। यह व्यवस्था 14 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक लागू रहेगी।

🚦 मार्ग डायवर्सन
1. जिला मुख्यालय में सभी प्रमुख सड़कों पर यातायात को एकांगी मार्ग (वन-वे) के रूप में संचालित किया जाएगा।
2. रेल्वे स्टेशन पाइंट नं. 06 से चक्रधरनगर जाने वाले वाहन सुभाष चौक (पाइंट नं. 08) होते हुए गद्दी चौक (पाइंट नं. 09) से बांदनी चौक या सर्किट हाउस मार्ग से होकर चक्रधरनगर की ओर जा सकेंगे।
3. चक्रधरनगर से रेल्वे स्टेशन की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक (पाइंट नं. 04) से सारंगढ़ चौक होकर मालधक्का रोड से होते हुए सीधे रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगे।

🅿 पार्किंग व्यवस्था
मिनी स्टेडियम – चक्रधरनगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए
रामलीला मैदान – केवड़ाबाड़ी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए
नटवर स्कूल – कोतरारोड मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए
पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड – सारंगढ़-चंद्रपुर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए
गांधी गंज – शहरवासियों के वाहनों के लिए
🚫 प्रतिबंधित क्षेत्र
जन्माष्टमी पर्व के दौरान निम्न स्थानों पर चार पहिया, दो पहिया एवं ऑटो वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी –
गद्दी चौक
सुभाष चौक
सारंगढ़ चौक
ओव्हर ब्रिज (गोगाराईस मिल)
कोष्टापारा तिराहा
सिल्वर पैलेस तिराहा
👮 अपील
यातायात पुलिस रायगढ़ ने नागरिकों, श्रद्धालुओं और आगंतुकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों एवं पार्किंग स्थलों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।





