नशामुक्त भारत अभियान का पांचवा वर्षगांठ

कलेक्टर ने नशा न करने दिलाई शपथ
आयोजित होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम
बलरामपुर 13 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने फाईनल रिहर्सल के पश्चात् पुलिस ग्राउंड में नशामुक्त भारत अभियान के पांचवी वर्षगांठ पर नशा न करने की शपथ दिलाई। उपस्थित जनों ने शपथ लेकर किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों को सेवन नहीं करने और दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री आर.एन. पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस बल, छात्र-छात्राएं, शिक्षक सहित अन्यजन मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवी वर्षगांठ पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाया जाएगा। महाविद्यालय, विद्यालयों में नशा मुक्ति पर केन्द्रित चित्रकला, भाषण, गीत, नृत्य, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक विभिन्न माध्यमों से नशापान के दुष्परिणामों के बारे में प्रचार-प्रसार करते हुए निवारक शिक्षा, सेमिनार, संगोष्ठियां जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नशा न करने का संकल्प भी लिया जाएगा व जनसहभागीता से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।






