नुआगांव प्रखंड क्षेत्र में संयुक्त जन शिकायत सुनवाई आयोजित

राउरकेला : आज नुआगांव प्रखंड कार्यालय में जिला कलेक्टर की संयुक्त जन शिकायत सुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर डॉ. शुभंकर महापात्र और सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रत्यूष दिबाकर उपस्थित रहे और जनता की शिकायतें सुनीं।

आज कुल 137 शिकायतों की सुनवाई की गई। इनमें से 60 व्यक्तिगत और 74 सामूहिक शिकायतें थीं। तीन लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार, तीन समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। आज प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से सड़क पार करने की समस्या, पेंशन, बिजली की समस्या, राशन कार्ड की समस्या, पेयजल की समस्या आदि शामिल थीं।

आज की संयुक्त जन शिकायत सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी, जिला पार्षद सुरंजन साहू, जिला वन अधिकारी यशवंत सेठी, पानपोष उपजिला कलेक्टर बिजय नायक, नुआगांव खंड़ विकास अधिकारी ज्योति विकास दाश सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





