सोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय श्रावणी मेला
अंतिम दिवस पर महिलाओं ने की जमकर खरीददारी और उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ
चक्रधरपुर। मारवाड़ी महिला सम्मेलन चक्रधरपुर शाखा का दो दिवसीय श्रावणी मेला का आज समापन हो गया। मेले के दूसरे दिन महिलाओं ने स्टालों से जमकर खरीदारी की साथ ही मेले में लगाए गए लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। खासकर बच्चों ने गेम्स और चटपटे चाट और स्नैक्स का आनंद उठाया।
महिलाओं ने ज्वेलरी और गिफ्ट आइटम की खूब खरीदारी की। दो दिवसीय मेले के दुसरे या अंतिम दिवस पर मारवाड़ी समाज सहित अन्य समुदाय की महिलाएं और बच्चे श्रावणी मेले का आनंद उठाया। गौर तलब है कि गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर के मुख्य मार्ग स्थित सालूजा कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चक्रधरपुर शाखा के दो दिवसीय श्रावणी मेले का विधिवत उदघाटन किया था।
मेले में खाने पीने, गेम्स, राखी, कपड़े, पोशाक, एग्जीबिशन, लड्डू गोपाल के पोशाक , एक्यूप्रेशर,गिफ्ट आइटम आदि के लगभग 15 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे। मेले में पश्चिम बंगाल के कोलकाता, राउरकेला, रांची और चक्रधरपुर शहर के स्थानीय महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए वस्तुओं की दुकानें शामिल थी । समापन अवसर अध्यक्ष वंदना भगेरिया, सचिव रेशु केजरीवाल, उपाध्यक्ष मोना झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष सीमा खिरवाल, राधा अग्रवाल, कुसुम केजरीवाल, अनिता काबरा, अन्नू अग्रवाल, स्नेहा भूत, अंजली मोदी, सोनाली काबरा, नम्रता केडिया, सीमा दीक्षित, संगीता केजरीवाल, शैली केजरीवाल, अमिता केजरीवाल, शालू भूत, शांति गड़ोदिया, मनीषा अग्रवाल, मीनू आदि उपस्थित रहे।