राउरकेला : सुनसान स्थान पर डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

राउरकेला। प्लांट साइट थाना पुलिस ने डकैती की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए छह शातिर अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुनसान इलाके में राहगीरों, घरों, दुकानों व पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 2025 की रात उपनिरीक्षक यू.के. अहीर अपने दल के साथ गश्त पर थे, तभी ईदगाह मैदान के पीछे एक संदिग्ध जमावड़े की सूचना पर छापेमारी कर 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 3 लोहे की छड़ें, एक भुजाली और दो चाकू बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल राम, करण केरकेट्टा, बजरंग पासवान, सूरज मंडल, मोहम्मद गुलाब और टकलू कुमार शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ पहले से ही गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें कई आरोपियों के विरुद्ध डकैती, चोरी, लूटपाट, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
इस कार्रवाई के तहत प्लांट साइट थाना में प्रकरण क्रमांक 583/2025, धारा 310(4)/310(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी है।
गिरफ्तारी की गई आरोपी सूची:
राहुल राम (24), गंजमबस्ती
करण केरकेट्टा (26), गोपबंधुपाली
बजरंग पासवान (26), इंदिरा नगर
सूरज मंडल (24), गोपबंधुपाली
मोहम्मद गुलाब (24), गोपबंधुपाली
टकलू कुमार (20), पुरुनास्टेशन
पूर्व अपराधों का इतिहास:
राहुल राम, करण केरकेट्टा, बजरंग पासवान, सूरज मंडल और मोहम्मद गुलाब के खिलाफ पहले से दर्जनों गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, डकैती, हमला और अवैध हथियार जैसे मामले शामिल हैं। टकलू कुमार के आपराधिक इतिहास की जांच अभी जारी है।





