छत्तीसगढ़

सेवानिवृत कर्मी डिजिटल स्कैम से बचें और खुशियां ढूंढने का प्रयास करें- हुरिया  ,                    

Advertisement

महात्मा गांधी संभगार में दी गई मंडल के 49 सेवानिवृत कर्मियों को समारोह पूर्वक विदाई,             

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 49 सेवानिवृत कर्मियों को भव्य समारोह के साथ विदाई दी गई। गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी संभगार में कार्मिक विभाग की ओर से आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि सेवानिवृत कर्मी आज से उनकी जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। आज से उनके पास रेलवे के कार्य के कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।उन्होंने कहा कि रेलवे की समर्पित सेवा के दौरान जो भी ख्वाहिशें बची है उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। अपने परिवार के साथ समय बिताएं।

खुद को व्यस्त रखने और खुशियां ढूंढने का प्रयास करें। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों से यह भी कहा है कि डिजिटल स्कैम से बचें। डीआरएम हुरिया ने सेवानिवृत कर्मियों के खुशहाल और स्वास्थ्य जीवन की कामना की। इस क्यूअवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने कहा कि रेलवे कर्मचारी विपरीत परिस्थिति में भी रेलवे में अपनी सेवा समर्पित ढंग से पूरा किया जो बधाई के पात्र है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों को दी जाने वाली मोटी धन राशि की सोच समझ कर खर्च करने तथा ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम से बचने की सलाह दी। चूंकि रेलवे एक कल्याणकारी संस्था है।

सेवानिवृत होने पर भी कर्मियों का साथ रेलवे कार्यालय के साथ हमेशा जुड़ा रहता है। कर्मियों को पेंशन, स्वास्थ्य एवं पास इत्यादि की किसी प्रकार की दिक्कत होने पर वे निसंकोच अधिकारियों से मिलकर उसका समाधान करने का आह्वान किया। मंडल के अधिकारी हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। समारोह में डीएफएम पारुल सिंह ने सेवानिवृत रेलकर्मियों की समर्पित सेवा की सराहना की और पैसे आदि की लेन देन में कोई दिक्कत होने पर उनके कार्यालय में आकर मुलाकात कर समस्या का समाधान करने की बात कही।

कार्यक्रम में डीपीओ अमरेन्द्र नाथ मिश्र ने सेवानिवृत कर्मियों के लिए रेलवे की टूर योजनाओं की जानकारी दी एवं सेवानिवृति  के बाद हॉलिडे होम आदि योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कर्मियों से खुद को व्यस्त रखने की सलाह दी ।

झारसुगुड़ा के कल्याण निरीक्षक डी एस पाढ़ी के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में 49 सेवानिवृत कर्मियों को गुलाब का फूल, सेवानिवृति से जुड़ी कागजात और भारतीय रेलवे का लोगो लगा बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कामिक, वित्त, सेटेलमेंट , कल्याण विभाग आदि के कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में झारसुगुड़ा के सी टी आई, राउरकेला के लोको पायलट सहित कई कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को अधिकारयों और कर्मचारियों के साथ साझा किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button