माकपा राज्य कमेटी का प्रतिनिधि मंडल पिपलोदी गांव पहुंचा स्कूल ढहने से मरने वाले छात्रों के परिजनों से की मुलाक़ात

कोटा इटावा, माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य व अखिल भारतीय किसान सभा कोटा जिलाध्यक्ष कामरेड दुलीचंद बोरदा ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले दिनों झालावाड जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव स्कूल की इमारत ढहने छत के नीचे लगभग 70 स्कूली बच्चे दब गए थे जिसमें सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस घटना से पूरे प्रदेश मे मातम छा गया लेकिन शिक्षा मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ा।घटना के तीसरे दिन ही सवाई माधोपुर मे फूलो के हार पहनने पहुंच गए जो सरकार ओर शिक्षा मंत्री के लिए शर्म की बात है। माकपा कोटा जिला सचिव हबीब ख़ान एवं मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए कहा की आज सीपीआईएम के प्रतिनिधिमंडल ने पिपलोदी गांव का दौरा किया।
इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक, किसान सभा राज्य अध्यक्ष पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम, कोटा जिला सचिव कामरेड हबीब खान, कामरेड दुलीचंद बोरदा, स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जाखड़, प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कपिलकुमार, नारायण शर्मा, भागीरथ प्रसाद मीणा आदित्य देव, बृजमोहन, रवि जैन आदि ने पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात कर स्कूल ढहने की घटना की जानकारी ली इस घटना मे सात बच्चोँ की मृत्यु हुई है। मृतकों एवं घायलों में अधिकांश भील आदिवासी जनजाति परिवारों के थे जो बहुत ग़रीबी की हालत में जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। ग़रीब रैदास परिवार के दोनों बच्चों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार बाबूलाल भील के रहने का मकान भी नहीं है।
राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ओर प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक छात्रों के परिजनों को एक एक करोड़ रूपये एवं घायलों को दस दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये।
पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी ओर सभी पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिये जाये।
साथ ही उन्होंने कहा सरकार को इस घटना से सबक लेकर सरकारी स्कूलों कि जर्जर बिल्डिंगो कि जगह नये भवनो के लिए स्कूलों को बजट आवंटन करना चाहिए।
निवेदक
मुरारीलाल बैरवा इटावा
सयुक्त सचिव माकपा





