संत जेवियर स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका नैन्सी मिस को दी गई समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई ,

फादर पुथुमय राज ने कहा लंबे समय तक याद रखा जाएगा नैन्सी मिस की 27 वर्षों की समर्पित और निस्वार्थ सेवा
चक्रधरपुर। संत जेवियर स्कूल पोटका चक्रधरपुर में बुधवार को सेवानिवृत शिक्षिका नैन्सी मिस को एक भव्य समारोह में विदाई दी गई। संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य सह फादर पुथुमय राज की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र छात्राएं एवं स्कूल के कर्मी शामिल होकर नैन्सी मिस को भावभीनी विदाई दी। समारोह में प्राचार्य पुथुमय राज ने कहा कि नैन्सी मिस संत जेवियर स्कूल में 27 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा प्रदान की।
उनका संत जेवियर स्कूल में समर्पित और निस्वार्थ कार्यकाल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की और से उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। फादर पुथुमय राज ने उनकी कुशल और स्वास्थ्य सेवानिवृत जीवन की कामना की।
समारोह में स्कूल के अध्यक्ष फादर पोलूस बोदरा ने भी सेवानिवृत शिक्षिका नैन्सी मिस की समर्पित और निस्वार्थ सेवा की सराहना की। इस समारोह में स्कूल।के छात्र छात्राओं ने नैन्सी मिस की बिदाई समारोह में उनके सम्मान के लिए विभिन्न प्रकार के संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक गैर शैक्षिक कर्मी शामिल हुए।





