खम्हार मे मोनू की मौज, गरीबों का राशन उड़ा रहे बेकौफ

रायगढ़ जिले मे धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हार मे उचित मूल्य दुकान के संचालक मोनू गुप्ता के द्वारा हितग्राहियों का अंगूठा लगाकर राशन ना देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के बताये अनुसार दुकान क्रमांक 412009054 का ज़ब से प्रेरणा स्व. सहायता समूह, खम्हार द्वारा संचालन किया जा रहा है तब से संचालक मोनू गुप्ता के द्वारा चावल, चना, नमक या शक्कर किसी ना किसी चीज को लेकर धांधली की जा रही है।
नवम्बर, दिसंबर, जनवरी व फरवरी मे चना का भण्डारण नहीं होने की वजह से इन महीनों का अतिरिक्त चना शासन के द्वारा हितग्राहियो के लिये भेजा गया था, जो आज तक हितग्राहियों को नहीं मिला। हितग्राहियों के अनुसार उचित मूल्य की दुकान के संचालक के द्वारा एक महीने से अतिरिक्त चना कभी बांटा ही नहीं गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीनो से चना का वितरण किया जा रहा है उसमें भी किसी-किसी महीने चना नहीं दिया जाता है। मई महीने में भी आबंटन चढ़ाकर ग्रामीणों को चना नहीं दिया गया है, जो मोनू गुप्ता के द्वारा गबन कर लिया गया है। जून महीने में शक्कर का वितरण बहुत सारे हितग्राहियों को नहीं किया गया है, उनके ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने पे पता चला की उचित मूल्य दुकान के संचालक मोनू गुप्ता के द्वारा उनके साथ छल किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अधिकारियों से मिली भगत होने के कारण मोनू गुप्ता द्वारा बेकौफ होकर उचित मूल्य की दुकान में धांधली की जाती है। मोनू गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों से कहा जाता है कि मेरा जहां शिकायत करना है शिकायत कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
क्या कहते हैं ग्राम पंचायत सरपंच
ग्राम पंचायत सरपंच शांति अनिरुद्ध राठिया द्वारा बताया गया की लोगों से अंगूठा लगवा कर चना का आबंटन चढ़ाने के बावजूद किसी भी हितग्राहियों को चना वितरण नहीं किया गया है, उनके राशन कार्ड चेक करने पर भी पता चला कि मई महीने में किसी को चना नहीं मिला है।




