संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल बचरवार में हुआ नेवता भोज का आयोजन

ग्राम पंचायत बचरवार के सरपंच एवं पंच के द्वारा संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल बचरवार में नेवता भोज का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षण सत्र 2024- 25 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं ग्राम बचरवार के भूतपूर्व सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी सुश्री ऋचा चंद्राकर एवं तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर, समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री लखनलाल जाटवार , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविंद्र नाथ चंन्द्रा’,जनपद पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष श्री निशांत तिवारी ,ग्राम पंचायत बचरवार के सरपंच श्रीमती कुसुम कंवर , उप सरपंच श्री ईश्वरदीन भरिया एवं पंच गण,
भूतपूर्व सरपंच श्री चंद्रभान सिंह कंवर श्री छोटेलाल सोनवानी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक संकुल के समस्त प्रधान अध्यापक गण एवं प्राथमिक शाला बचरवार ,माध्यमिक शाला बचरवार एवं शासकीय हाई स्कूल बचरवार के समस्त शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं नेवता भोज का आनंद उठायाl
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रिचा चंद्राकर जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित विद्यालय आकर अध्ययन करें और अपने भविष्य को गढ़ने में अपना योगदान दें l विद्यालय परिसर का मुवायना किया और सराहना की l





