छत्तीसगढ़

अलॉइंस आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष एवं मेम्बर्स की जल्द नियुक्ति की माननीय वित मंत्री जी से की मांग रणबीर सिंह

Advertisement

8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी, लेकिन अभी तक इसके अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा माननीय वित्त मंत्री को भेजी गई ईमेल में केंद्रीय सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन के फैसले का स्वागत किया।

दुख की बात 7वें वेतन आयोग द्वारा सरहदों की 24 घंटे सतर्क चौकसी करने वाले अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तनख्वाह मात्र 8 घंटे ड्यूटी देने वाले चपड़ासी के बराबर कर दी गई जोकि चिंता का विषय है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पैरामिलिट्री जवानों को सिविलियन करार दिया गया।

महासचिव रणबीर सिंह द्वारा भेजी गई ईमेल में माननीय वित्त मंत्री साहिबा से निवेदन किया कि अर्ध सैनिक बलों की रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों को वेतन आयोग में बतौर मेम्बर शामिल किया जाए ताकि जवानों के लिए बेहतर पे स्केल, वेतन भत्ते,  समयबद्ध प्रमोशन व अन्य सुविधाओं के लिए रिप्रजेंट कर सके। ईमेल की कॉपी सेकेट्री डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग को भी भेजी गई।
ये हमारी अलॉइंस के लिए गौरव का विषय कि माननीय वित्त मंत्री जी द्वारा ईमेल पत्र पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु भेज दिया।

रणबीर सिंह
महासचिव

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button