संत जेविसर्य स्कूल में बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन ,

स्कूल के प्राचार्य सह फादर पुथुमय राज के नेतृत्व एवं शिक्षकों के सहयोग से प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के पोटका स्थित संत जेविसर्य स्कूल में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशा सोसाइटी के डॉक्टर मनीषा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर कक्षा तीन से दसवीं के छात्रों को जूनियर और सीनियर ग्रुप को चार दल लाल, पीला, हरा और नीला दल में बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें नीला दल ने सीनियर और जूनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद सीनियर में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर पीला, हरा और लाल रहा। जूनियर में दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान पर पीला, हरा और लाल दल रहा। इस प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य फादर पुथुमय राज ने पुरस्कृत किया।

फादर एस पृथुमय राज के नेतृत्व में में और स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रखर बौद्धिक ज्ञान क्षमता का विराट परिचय दिया। मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।






