छत्तीसगढ़

प्रेस वार्ता में बोले बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव.. अदानी को खुश करने में लगी हैं छत्तीसगढ़ व केंद्र सरकार

Advertisement

मंत्री, सांसद व विधायक पर उठाए भी सवाल

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। बलरामपुर जिला के कुसमी विकास खंड में जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर जिला अध्यक्ष केपी सिंहदेव ने प्रेस वार्ता में किसानों के ऋण, बिजली बिल व खस्ताहाल सड़क को लेकर प्रेस वार्ता किया।

कुसमी में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के जिला अध्यक्ष केपी सिंह देव “नान बाबा” ने कहा आज का यह प्रेस कांफ्रेंस प्रदेश कांग्रेस की ओर से हैं। डेढ़ साल में भाजपा की सरकार चार बार बिजली की बढाई हैं। जिससे घरेलू उपभोक्ता, व्यापारी वर्ग  एवं किसानो को काफी रोष हैं। घरेलू बिजली बिल में भाजपा की सरकार 10 से 20 पैसा प्रति यूनिट और कामर्शियल में 25 पैसा प्रति यूनिट तथा किसानों के ऊपर 50 पैसा प्रति यूनिट बढ़ोतरी का काम भाजपा सरकार ने की हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन व प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं।

केपी सिंहदेव ने आगे कहा हमारी मांग हैं कि जब प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार थीं तो पांच साल में मात्र दो पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई थीं। रमन सिंह की सरकार से पहले छत्तीसगढ़ में 3 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर थीं। आज बढ़ करके लगभग 7.82 पैसे बिजली दर बढ़ चुकी हैं। इसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती हैं। और भाजपा सरकार से मांग करती हैं। बढ़ी हुई बिजली दर वापस लें। केपी सिंह देव ने दावा किया कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से आएगी। हम इस बिल को संशोधित करेंगे। और किसानों के प्रति सहानुभूत कांग्रेस की सरकार करेगी।

आगे की रणनीति पर कहा कांग्रेस हमेशा से जन विरोधी कार्यो का विरोध करती हैं। और भाजपा सरकार किसान, मजदूर छोटे-छोटे व्यापारीयों का विरोध करके एकमात्र अदानी को तेल लगाने में प्रदेश से लेकर देश तक लगी हुई है। आज छत्तीसगढ़ में हजारों एकड़ जंगल काटे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पांचवी अनुसूची लागू है। आदिवासियों की भूमि जबरन कब्जा की जा रही है। बिना नियम कानून के मात्र एक अदानी को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्र सरकार तक लगी हुई है। जिसे जन विरोधी बताते हुए मीडिया के माध्यम से विरोध किया।

थाना में रिपोर्ट व बैंक में शिकायत करने किसानों से अपील..

कुसमी व शंकरगढ़ के किसानों के खाते में बिना लोन लिए ही लोन दिखने के मामलें में केपी सिंहदेव ने कहा किसानों के साथ घोर अन्याय हुई हैं। और इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। किसान संकट में पड़े हुए हैं सोसाइटी में आकर बेचारे घूम रहे हैं। कोई भी भारतीय जनता पार्टी का नेता, चाहे सांसद हो विधायक हो जनपद के अध्यक्ष हो या मण्डल के अध्यक्ष हो किसानों के साथ किसी ने भी आकर सहानुभूति नहीं बाटा यह दुर्भाग्य की बात हैं।

उन्होंने दावा किया कि इन किसानों का कर्जा माफ करने की कांग्रेस जिम्मेदारी लेती हैं। और आने वाले समय कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्जा माफ करेगी। सभी किसानों को थाना में एक – एक रिपोर्ट दर्ज कराने व बैंक में लिखित जानकारी देने का अपील किया। इस विषय में कलेक्टर से भी बात किए जाने की जानकारी मिडिया के बीच रखी।

सांसद व विधायक पर टीना भरके घी पीने का आरोप..

केपी सिंह दव ने प्रेस के दौरान कहा क्षेत्र में सांसद है. विधायक हैं जिन्होंने किसानों के बीच आकर कभी यह नहीं पूछा की आपका दर्द क्या हैं, आपको किसने लुटा, आपके साथ कैसे यह अन्याय हुआ। जो स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत है कि वह भी काफी मात्रा में टिना-टिना भरके घी पी चुके हैं उस भ्रष्ट कर्मचारी से यह मै दावे के साथ कह सकता हूँ।

खस्ताहाल सड़क व गुणवत्ताहीन नए सड़क निर्माण पर मंत्री, सांसद व विधायक पर साधा निशाना

कुसमी से बलरामपुर जिला मुख्यालय जाने वाले खस्ताहाल हो चुके सड़क के विषय में कहा दुर्भाग्य की बात है कि बलरामपुर जिले में मंत्री बैठे हुवे है उनको दिखाई नहीं दे रहीं हैं। जिसका हमारी युवक कांग्रेस ने विरोध करते हुए राजपुर में 9 जुलाई को चक्का जाम किया। और आने 25 तारीख को फिर से हम इसका विरोध करेंगे। हम प्रजातांत्रिक पद्धति से विरोध कर रहे हैं और सरकार अपने कान में जूं नहीं रेंगने दे रहीं हैं इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार हैं।

कुसमी क्षेत्र के नए सड़कों निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के विषय में कहा मैंने सुना था कि माननीय सांसद महोदय हर जगह जाकर सड़क कोड़वाकर देखते हैं तो किस कारण से वें सड़क कोड़वाते हैं क्या उनको चाहिए सड़क की गुणवत्ता चाहिए कि अपनी कुछ पेट भरने की उपाय हैं। यह तो सांसद व विधायक बताएंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button