रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ कार्मेल स्कूल में कार्मेल दिवस नागपुरी,रेट्रो ,

रीमिक्स सहित दक्षिण भारतीय लोक नृत्य संगीत से छात्र छात्राओं ने बांधा समा
चक्रधरपुर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्मेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के प्रांगण में 16 जुलाई (बुधवार) को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच कार्मेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि छात्र छात्राओं को सृजनात्मक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। विकसित हो रहे चक्रधरपुर शहर में अब छात्र छात्राओं के लिए आपार संभावनाएं है। छात्रों को मेहनत करने की आवश्यकता है।
श्री उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले 75 वर्षों में जो काम नहीं हुआ है अब वो कार्य हो रहा है। इस अवसर पर व्हाइट चर्च के पेरिस पुरोहित फादर पोलूस बोदरा ने उपस्थित लोगों को कार्मेल दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्मेल स्कूल को काफी ऊंचाई तक ले जाने के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव के हाथों कार्मेल स्कूल की 10 वीं कक्षा के जिला द्वितीय टॉपर अन्वीक्षा सुंडी, छठी टॉपर सुहानी प्रधान और 7 वीं टॉपर सुषमा बेसरा और राजू हाईबुरु सहित टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं कार्मेल बालिका मध्य विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मंगलाचरण गीत के साथ किया गया एवं सिस्टर फ्रांसिस्का किस्पोट्टा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोंटेसरी के छात्राओं ने सावन में मोरनी नाचे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात सिलसिलेवार ढंग से हो नृत्य, छोटे छोटे तमाशे गीत पर नृत्य, दशवी कक्षा के छात्रों के द्वारा री मिक्स नृत्य,नागपुरी, रेट्रो एवं नौवीं कक्षा के छात्राओं के द्वारा दक्षिण भारतीय लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर सरिता मिंज कंपाउंड प्रभारी सिस्टर अनिमा, कार्मेल स्कूल टोकलो के फादर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के कार्मेल स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षक आदि शामिल हुए।