हमले के विरोध में सतनाम सेना का आक्रोश: SP को सौंपा ज्ञापन, गुरु खुशवंत के लिए Z+ सुरक्षा की मांग

जांजगीर-चांपा में सतनाम समाज का प्रदर्शन, हमले को बताया समाज की आस्था पर हमला
जांजगीर-चांपा, 16 जुलाई 2025 –
आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब पर हुए हमले को लेकर अखिल भारतीय सतनाम सेना, जिला जांजगीर-चांपा ने आज जोरदार विरोध दर्ज कराया। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक विवेक पाण्डेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और गुरु खुशवंत साहेब को Z+ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

समाज की आस्था पर हमला बताया
सतनाम सेना के जिला अध्यक्ष राजेश्वर बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“गुरु खुशवंत साहेब सिर्फ एक विधायक नहीं, हमारे समाज के आध्यात्मिक स्तंभ हैं। उन पर किया गया हमला सम्पूर्ण सतनामी समाज की आस्था पर आघात है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
जिला मुख्यालय में सौंपा गया ज्ञापन
इस विरोध प्रदर्शन में किरण कठौतिया (उपाध्यक्ष), शनि सूर्यवंशी (जिला मीडिया प्रभारी), जय कुमार लहरे, पंकज कुर्रे समेत सतनाम सेना के कई पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राज्यव्यापी आक्रोश की लहर
यह पहली बार नहीं है जब सतनामी समाज ने अपनी आवाज बुलंद की है। रायपुर और पाटन के बाद अब जांजगीर-चांपा में भी ज्ञापन सौंपे जाने से स्पष्ट है कि समाज में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में ज्ञापन सौंपकर Z+ सुरक्षा और न्याय की मांग तेज़ी से चल रही है।