उप जेल सारंगढ़ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर

सारंगढ़ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के निर्देशन में उपजेल सारंगढ़ में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें कुल 186 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ ।
साथ ही शिविर के दौरान बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य, बलगम जांच, हेपेटाइटिस जाँच, सामान्य रोगों की पहचान एवं उपचार की सुविधा प्रदान की गई। परीक्षण उपरांत 28 बंदियों को आवश्यकतानुसार दवाएं दी गईं, 1 बंदी को एक्स-रे जांच हेतु तथा 1 बंदी को मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श हेतु चिन्हांकित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में डॉ. बी.पी. साय, डॉ. नरेंद्र रात्रे, फार्मासिस्ट योगेश्वर चन्द्रम, लैब टेक्नीशियन मोहन निषाद, एसटीएस श्रीमती गिरिजा लहरे, टीबीएचवी श्रीमती सरिता बरेठ तथा जेल विभाग से फार्मासिस्ट जयप्रकाश पटेल , तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से पैरालिगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास थाना कोसिर, उप जेल सारंगढ़ के समस्त जेल स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
इस पहल की जेल प्रशासन एवं बंदियों द्वारा सराहना की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से बंदियों को समय पर उपचार और आवश्यक परामर्श मिल पाता है, जिससे वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर पुनर्वास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।




