भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सम्पन्न – जल संरक्षण, समिति गठन व गेहूं खरीदी पर चर्चा

भारतीय किसान संघ, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की मासिक बैठक आज राठौर भवन, पेंड्रा रोड में संपन्न हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री माधव सिंह ठाकुर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आंदोलनात्मक रणनीति और रचनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी तहसीलों में प्रभारी नियुक्त कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में समिति गठन का लक्ष्य तय किया गया। साथ ही जल संरक्षण एवं पौधारोपण जैसे पर्यावरणीय कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
आगामी रबी फसल सीजन में गेहूं की सरकारी खरीदी की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। इस पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सुझाव दिया कि पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाए, जिसके बाद विषय को शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक का समापन करते हुए संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रामनारायण राय, जिला मंत्री श्री सीताराम कैवर्त, उपाध्यक्ष श्री कमलेश राठौर, कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गुप्ता, तहसील अध्यक्ष श्री सुशील चंद साहू और युवा प्रमुख श्री माखन रजक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।





