बिलासपुर में सड़क की मांग करना पड़ा भारी, केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका – 12 छात्रों पर दर्ज हुआ केस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का काफिला रोकने के मामले में 12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई।
बिलासपुर जिले के मनियारी नदी पुल पर शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया, जब सड़क मरम्मत की मांग को लेकर युवाओं ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया। यह विरोध प्रदर्शन छात्रों द्वारा जर्जर सड़क की समस्या को लेकर किया गया था।
प्रदर्शन के चलते मंत्री साहू को अपना कार्यक्रम रद्द कर मौके से वापस लौटना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चक्काजाम कर रहे 12 युवकों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने इन सभी छात्रों के खिलाफ सार्वजनिक मार्ग बाधित करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। बाद में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इस कार्रवाई को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक सख्ती को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि इलाके की बदहाल सड़क लंबे समय से गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।