छत्तीसगढ़

जनमन योजना के तहत बनी डामरीकरण सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट 3 माह पहले बना सड़क  में पड़ी दरारें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जनमन योजना के तहत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने जनमन योजना के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इस योजना अंतर्गत कोरवा जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास , शौचालय निर्माण ,पक्की सड़क , सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। वही जनमन योजना अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य में अधिकारियों और ठेकदारों द्वारा मिलीभगत कर जमकर भ्रटाचार किया जा रहा है।

कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलदगी में  देखने को मिल जहां जनमन योजना के तहत बने डामरीकरण सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है अधिकारियों और ठेकेदार के लापरवाही के कारण तीन माह पहले बने डामरीकरण सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं सड़क की स्थिति को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं  ग्रामीणों का आरोप है कि  प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग से मुड़ापारा तक 83.93 लाख की लागत राशि से लंबाई 1.215किमी का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स नित्यानंद सिंह मायापुर अंबिकापुर के द्वारा 20 .3.2025 को घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएम जनमन के अधिकारियों और ठेकेदार ने मिली भगत  कर  डाबरी करण सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के तीन माह के बाद ही सड़क के बीचो-बीच बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और सड़क उखाड़ना शुरू हो गया है।  83 लाख रुपए की लागत से बनी डामरीकरण सड़क पहली बारिश भी झेल नहीं पाया  सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा किस स्तर का सड़क निर्माण किया गया होगा।अब देखने वाली बात होगी कि भ्रष्टाचारियों पर किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।

या फिर कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर दिया जाएगा।
इस संबंध में  स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि सड़क में कई जगह दरारें आ गए हैं लुन्डा  विधायक प्रबोध मिंज को अवगत कराया गया है और इस संबंध में विभाग के एसडीओ से बात किया गया उन्होंने सुधार कार्य के लिए कहा है विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के लापरवाही के कारण घटिया स्तर का निर्माण हुआ है। जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा सड़क टिकाऊ नहीं
इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार और अधिकारियों ने मिली भगत कर घटिया स्तर का सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। 3 महीने में ही सड़क में बड़ी दरें पड़ गई और सड़क भी कई जगह से उखड़ना शुरू हो गया है। सड़क निर्माण कार्य से पूर्ण रिटर्निंग वॉल का निर्माण नहीं होने से मिट्टी कटाव हो रहा है और यह सड़क टिकाऊ नहीं है उन्होंने आक्रोश जताते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। डामरीकरण सड़क निर्माण के बाद बनाया जा रहा रिटर्निंग वॉल

ग्राम बेलदगी की मुख्य मार्ग से मुड़ापारा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नियमों को ताक पर रख रिटर्निंग वाल का निर्माण किया जा रहा है। रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य से पहले ही सड़क के किनारे की मिट्टी कटाव होना शुरू हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों को कहना है कि जब तक सड़क के लेवल तक रिटर्निंग वाल का निर्माण नहीं किया जाएगा तब तक मिट्टी का कटाव होता रहेगा और सड़क पूरी तरीके से टूट जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button