दुर्ग जिले के धमधा तहसील में दारू भट्टी खुलने का विरोध में महिलाये

विजय चौबे
लोकेशन दुर्ग बेमेतरा
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा पुरे प्रदेश में कई नए शराब दुकाने खोली जा रही है
इसी क्रम में दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले धमधा तहसील के ग्राम पंचायत अछोली में भी सरकार द्वारा नई शराब दुकाने खोली जा रही है जिसका ग्रामीणों द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है
बता दें की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नयी शराब दूकान खोली जा रही है, वही ग्राम पंचायत अचोली में खोले जा रहे शराब दूकान के विरोध में स्थानीय महिलाएं सडक पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है
वही शराब दूकान खुलने से महिलाओं को डर है की उनके बच्चे बिगड जायेंगे वहीं घरेलु हिंसे की भी वारदात बढ़ने से भी इंकार नहीं किया जा सकता
वही महिलाओं ने कहा की ग्रामीण अंचलों में शराब दूकान खोले जाने से यहाँ की युवा पीढ़ी प्रभावित होंगी एवं ग्राम पंचायतों की शांति पर भी फर्क पड़ेगा
बहरहाल ग्रामीणों के विरोध का कितना असर सरकार पर पड़ता है या आने वाला समय ही बताएगा
विजय चौबे ब्यूरो चीफ दुर्ग – बेमेतरा जिला





