छत्तीसगढ़
प्रवेश उत्सव में पुस्तक वितरण व पौधारोपण, पालकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

छुरी। नगर के शासकीय स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया गया और साथ ही सभी को 192 पेज की एक-एक कॉपी भी दी गई। इस अवसर पर बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत छुरी की अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन, उपाध्यक्ष हीरा पंजवानी, पार्षद संगीता यादव, एसएमसी अध्यक्ष जगराम यादव सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।
इस दिन सभी ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
स्कूल प्रमुख विजय वाजपेई ने सभी अतिथियों, पालकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।